बुधवार को शिवपुरी जिले में निकले 25 कोरोना संक्रमित

कोलारस - शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नही ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती ही जा रही है। दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमितों के मामले बढते ही जा रहे है। कोरोना काल से लोगो के मन में भय व्याप्त हो चुका है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में बुधवार को निकले 25 कोरोना संक्रमित।  पहली ही लिस्ट 188 की जाँच में 25 पॉजिटिव हैं। 1 पिछोर, 1 कमलागंज, 1 जवाहर कालोनी, 1 पु, शिवपुरी, 3 करैरा, 1 बदरवास, 3 कृष्ण पुरम, 1 बैंक कालोनी, 1 साइसपुरा, 3 शान्ति नगर कालोनी, 4 विवेकानन्द कालोनी, 1 शंकर कालोनी, 1 मनियर, 1 शास्त्री नगर, 1 वार्ड नम्बर 14, 1 प्रियदर्शिनी नगर आदि अन्य शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म