पोहरी- बुधवार को सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव का दौरा

पोहरी- बुधवार को सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव का दौरा
कोलारस-मध्यप्रदेश शासन के pwd राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव का बुधवार को एक दिवसीय दौरा। जानकारी के अनुसार विधायक यादव पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिये जनसम्पर्क करेंगे l

इन ग्रामों में करेंगे जनसम्पर्क
निम्न ग्रामों का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम
दिनांक- 30-9-2020 दिन बुधवार को कोलारस पूर्व विधायक यादव का समय अनुसरण कार्यक्रम 
1.नेहरगड़ा- 11 :00बजे
2.ऊमरी-     11:30 बजे
3.भीलोडी -  12:00बजे
4.राजगढ़ -    1:00 बजे
5.मानिकपुर-  2:00बजे
6. गणेशखेड़ा-3:00 बजे
7.श्रीपुरा  -     4:00 बजे
8.फुलीपुरा-    5:00 बजे
9.विजोरा-      6:00 बजे
10.भीमलाठ- 7:00 बजे
आदि ग्रामों में जाकर पोहरी उपचुनाव में सुरेश राठखेड़ा को विजय तिलक से सम्मानित कराने के उद्देश्य से पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को जनसंपर्क करेंगे कोलारस के पूर्व विधायक यादव।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म