सिंध की तरह कोलारस विधायक अब इंदार नदी पर भी स्टॉप डेम की तैयारियों में

सिंध की तरह कोलारस विधायक अब इंदार नदी पर भी स्टॉप डेम की तैयारियों में
कोलारस- कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अब सिंध की तरह इंदार नदी पर भी स्टॉप डेम की तैयारियों में जूट गए है। इन्दार नदी पर बनेगी स्टाप डेम सीरीज । अब सिंध नदी की तरह इन्दार नदी भी होगी लबालब। इससे इन्दार नदी के आसपास के सभी ग्रामों के किसान भाइयों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। कोलारस विधायक का कहना है कि इन्दार नदी पर ग्राम सजाई, गागौनी आदि पर स्टॉप डेम स्वीकृत करा दिए हैं और कोई स्थान जहां डैम बन सकता हो और पानी का भराव हो तो मुझे बताएं और भी स्वीकृति कराएंगे । इसके बाद विजरोनी नदी की बारी है  किसान संपन्न तो सभी वर्ग  संपन्न । पानी अगर पर्याप्त मात्रा में हमारे क्षेत्र में उपलब्ध होगा तो फसल भी अच्छी होंगी। हमारे किसान भाइयों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। 
पानी है तो धरती माता उगलेगी सोना ।
जल ही जीवन है ।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म