रन्नौद नाबालिग अपहरण के आरोपीओ को भेजा जेल


नाबालिक का अपहरण कर विदेश ले जाने वाला मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को पकड़ कर जेल भेजा
जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के रन्नौद थाना कस्बे में एक मुस्लिम समाज का युवक नाबालिक लड़की का घर से अपहरण कर  भगा ले गया, जो इंदौर के रास्ते दमन दीप जाकर ।पहुंचा प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहिद पुत्र करामत खान निवासी रन्नौद वेदमऊ के माधव नगर की रहने वाली एक नाबालिग लड़का का अपहरण कर लेकर भाग गया था जिसमें उसके चार साथियों ने ले जाने में मदद की, दूसरे दिन आकर परिजनों ने नामदर्ज वाहिद  के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया, रन्नौद थाना टीम एवं साइबर सेल ने मोबाइल की लोकेशन पर दमनदीप थाना नानी होटल डायमंड का लोकेशन के ट्रेस कर साइबर सेल की टीम एवं रन्नौद की टीम ने  धर दबोचा। इसके बाद उसको वापस शिवपुरी एवं रन्नौद थाना लाकर 1 दिन की पूछताछ के बाद बताया है कि  अपने सहयोगियों बिट्टू अमीरुद्दीन खान पुत्र जमील उद्दीन निवासी सेसई वर्तमान बदरवास कुशवाहा मोहल्ला जिसके यहां पर मोटरसाइकिल रखी थी, दीपक पुत्र बनवारी लाल कुशवाह निवासी रन्नौद जिसने राय मेडिकल पर काम करता था  मेडिकल पर नींद की गोलियां द,बिलाल रजा (हापिज्जी) पुत्र हबीब अंसारी जिला सीतामढ़ी बिहार वर्तमान रन्नौद जामा मस्जिद ताबीज बना कर दिया था, वाहिद एवं उनके साथियों पर आईपीसी धारा 363, 366 a ,376 ,5 /6 ,368 ,17/ 18 ,368, 109 विभिन्न धाराओं के बाद कोर्ट मै पेस कर जेल भेज दिया गया,मुख्य भूमिका रन्नौद थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी,ए एस आई ब्रजमोहन सैलर,एव शिवपुरी साईवर सैल टीम की मदद।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म