विदाई समारोह में किया सम्मान, लाखन सिंह जाट ने कहा सेवानिवृत्ति दूसरी पारी की शुरुआत



विदाई समारोह में किया सम्मान, लाखन सिंह जाट ने कहा सेवानिवृत्ति दूसरी पारी की शुरुआत
कोलारस - विकासखंड के अंतर्गत एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय चन्दौरिया से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त शिक्षक लाखन सिंह जाट का विद्यालय परिवार ने सम्मान कर  विदाई दी !  एक कर्मठ शिक्षक के रूप में, सेवानिवृत्त शिक्षक जाट  की समूचे विकास खंड में सदैव अलग ही पहचान रही !कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ मुकेश मेहता ने माल्यार्पण कर जाट की कार्यशैली की मुक्तकंठ प्रशंसा की और शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही ! उन्होंने कहा , सेवा निवृत्ति कर्तव्य पथ  का विराम नहीं, बल्कि जीवन का दूसरा अहम पड़ाव है। लाखन सिंह जाट अब,और अधिक स्वतंत्रतापूर्वक  अपने अमूल्य अनुभवों से परिवार और समाज को अपना योगदान दे सकेंगे । लाखन सिंह जाट ने अपने उद्बोधन में अपने कई अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अब उनका कार्यभार  ग्रहण कर नये शाला प्रमुख के रूप में राजेश धाकड़ विद्यालय को उपलब्धियों की नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेंगे।  इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रांगण में "पीपल" के वृक्ष का रोपण कर इस यादगार क्षण को चिरस्थायी बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेशभी दिया ! विदाई समारोह में बीएसी राजकुमार दोहरे , सुकमाल जैन, कुलदीप भार्गव, विक्रम व्यास ,सईदउद्दीन, पंचम सिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह लोधी , केशव उपमन्यु,श्रीमती पद्मिनी ठाकुर, श्रीमती शिखा चौहान, दीपक भार्गव,गोपाल जैमिनी,महेश धाकड़, प्रदीप धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म