विधायक रघुवंशी के प्रयासो से बदरवास में बनेगी नवीन अनाज मंड़ी

विधायक रघुवंशी के प्रयासो से बदरवास में बनेगी नवीन अनाज मंड़ी


कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के कथित प्रयासों से बदरवास में नवीन मंडी का निर्माण किया जायेगा। जानकारी के अनुसार बताया गया है। कि यह मंडी बदरवास नगर से बाहर हाईवे के पास नवीन तहसील के पास 45 बीघा में बनाई जायेगी। बदरवास की पूर्व मंडी नगर के बीचों बीच थी। इसी के साथ नगर में स्थित मंडी में जगह की कमी भी थी। जिसके कारण बाहनों के कारण भारी भीड़ रहती थी। जिससे किसानों को काफी समस्या होती थी। बदरवास क्षेत्र के किसानों द्वारा काफी समय से नवीन मंड़ी के लिये मांग की गई थी। परन्तु काफी समय से यह मामला ठण्डा पढ़ा हुआ था। विधायक रघुवंशी के कथित प्रयासों से अब इस समय से किसानों को रहत मिलनेगी। यह मंडी का कार्य उपचुनावों के होते ही आचार संहिता का प्रभाव खत्म होते ही नवीन मंडी का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। पूर्व मंड़ी का क्षेत्रफल छोटा होने के कारण किसानों को काफी समय का सामना करना पढता था। मंड़ी में बाहनों के कारण भीड़ हो जाती थी। जिससे बाहनों को अंदर ले जाने में काफी समय का सामना कराना पढता था। नवीन अनाज मंडी में किसानों की समस्याओं को देखते हुये सारी सुविधायें प्राप्त होगी।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म