हरिवल्लभ के समर्थन में गुरुवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम, अशोकसिंह, रामनिवास रावत, बाबू जण्डेल करेंगे जनसम्पर्क
शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला का इन दिनों सघन जनसम्पर्क क्षेत्र में जारी है। शुक्ला इन दिनों अपना जनसम्पर्क अभियान चला कर साथ ही लगातार गांव-गांव जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं और क्षेत्रवासियों से कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला के समर्थन में गुरुवार 29 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और कांग्रेस नेता अशोक सिंह यादव उपाध्यक्ष (म.प्र.) जनसम्पर्क करेंगे। हरिवल्लभ शुक्ला के समर्थन में यह जनसम्पर्क फुलीपुरा 12ः30 बजे, खरई डाबर 1ः30 बजे, ककरई 2ः30 बजे, परीच्छा 3ः30 बजे, वैधारी में 4 बजे चुनाव प्रचार करेंगे। इसी प्रकार गुरूवार 29 अक्टुबर को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल भी हरिवल्लभ शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसम्पर्क करेंगे। जिनके साथ भरत रावत सचिव म.प्र. कांग्रेस, रघुराज सिंह रावत उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, श्री महंतराम रावत महामंत्री जिला कांग्रेस, के.पी.एस. रावत अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस ग्रामीण, रामप्रसाद रावत पूर्व सरपंच नोहरीकलां, श्यामसिंह रावत, दौलत सिंह रावत नगर पंचायत अध्यक्ष बैराड़ साथ रहेंगे। इनके द्वारा करसेना, मुडैरी, कुंअरपुर, खोदा, बागौदा, बैराड़ में जनसम्पर्क किया जायेगा।