तीन आरोपियों के साथ 12 लाख बरामद - कोलारस लूट का पुलिस ने किया खुलासा
कोलारस - कोलारस में हुए लूट का शनिवार को पुलिस ने किया खुलासा। तीन आरोपियों के साथ 12 लाख बरामद - कोलारस लूट का पुलिस ने किया खुलासा
- दिन दहाड़े हुई 18 लाख की लूट का किया पर्दाफाश
- एक माह के भीतर दूसरी सफलता।
- कोलारस में दिनदहाड़े हुई सनसनी खेज लूट का पटाक्षेप आज शिवपुरी पुलिस ने कर दिया।पकड़े गए 3 आरोपियों में से लूट की राशि बरामद कर ली गई है शेष 1 आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं।पकड़े गए तीन आरोपी सरदार है जबकि एक नेतवास का चौहान बताया गया है।पुलिस ने 12 लाख के करीब राशि के साथ वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर की तरफ से टीम को 30 हजार रुपये की घोषणा की गई।वही जिला व्यापार मंडल की तरफ से टीम को 51हजार इनाम देने की घोषणा की गई।
Tags
कोलारस