व्यापारी से 18 लाख की लूट चौथे आरोपी को कोलारस पुलिस ने पकड़ा - 5 लाख 26 हजार बरामद, अभी तक कुल 16 लाख 87 हजार बरामद
कोलारस-कोलारस में व्यापारी पुत्र की आंखों में मिर्ची झोंककर 18 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर उनसे 11 लाख 26 हजार रुपये बरामद किए थे। जबकि चौथा आरोपी फरार हो गया था। सोमवार को कोलारस पुलिस ने उसे पकड़ कर उसके पास से 5 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। बतादें कि कल पुलिस ने पकड़े गए तीनो आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया था। जानकारी देते हुए कोलारस टीआई संजय मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में लिप्त एक आरोपी गांव में उसके घर के पीछे बैठा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर आरोपी के गांव में पहुंचकर उसको घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। साथ ही उसके पास से 5 लाख 26 हजार रुपये भी बरामद किए हैं जो उसने खंडहर में छुपा रखे थे। इसके अलावा टीआई मिश्रा ने बताया कि रिमांड पर लाये गए तीन आरोपियों में से एक आरोपी से 35 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू भी बरामद किया है। अब तक कुल 16 लाख 87 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं। शेष राशि बरामद करने के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं।
Tags
कोलारस