शनिवार को शिवपुरी जिले में निकले 28 कोरोना संक्रमित
कोलारस - चुनाव एवं त्यौहार के साथ ठंड बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बृद्धी शिवपुरी जिले में शनिवार को निकले 28 कोरोना संक्रमित।4 करैरा, 1 गौतम बिहार काॅलोनी, 2 पिछोर, 2 नरेन्द्र नगर, 2 ग्वालियर बाय पास, 1 दर्पण काॅलोनी, 1 इंद्रा काॅलोनी, 1 संतुष्टि, 1 कलार बाग, 1 राम कृष्ण पुरम, 1 विवेकानंद काॅलोनी, 4 मध्य भारत ग्रामीण बैंक पिछोर, 1 कोलारस, 1 नरवर, 1 महल काॅलोनी सहित अन्य शामिल है।
Tags
कोलारस
