29 नवम्बर से प्रत्येक रविवार रहेगा जिले में लाॅक डाउन आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट

 29 नवम्बर से प्रत्येक रविवार रहेगा जिले में लाॅक डाउन आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट

कोलारस - कोलारस 29 नवम्बर रविवार से सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लाॅक डाउन रहेंगा। कलेक्टर द्वारा धारा 144 के तहत जारी किये गये आदेश के अनुसार 29 नवम्बर रविवार से सम्पूर्ण जिले में लाॅक डाउन प्रत्येक रविवार को जोकि आगामी आदेश तक रहेगा। लाॅक डाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में छूट रहेंगी। जिनमें दूधए सब्जीए फलए मेडिकलए पैट्रोल पम्पए कटिंग की दुकानए गैस एवं पानी की हाॅम डिलेवरी जैसी आवश्यक सेवाये लाॅक डाउन के दौरान जारी रहेंगी। कलेक्टर शिवपुरी द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार प्रत्येक सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे तथा कक्षा 9 से 12 तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार चलेंगे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आस पास घर को मिलाकर कंटेटमेन्ट जाॅन घोषित किये जायेंगे। सभी दुकानदार मास्क पहनकर ही सामान विक्रय कर सकेंगे तथा मास्क पहनकर आने वाले ग्राहको को ही सामान विक्रय कर सकेंगे। रविवार को सब्जी मंडी में आम जन का प्रवेश बंद रहेंगा। सब्जी विक्रेता रविवार को केवल ठेलो के माध्यम से सब्जी विक्रेय घर घर वार्ड में जाकर कर सकेंगे। दुकानदार अपनी दुकानों पर प्रचार करके निःशुल्क मास्क एवं सेनेटाईजर की सुविधा देंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जायेंगा साथ ही गणमान्य नागरिको से कोरोना बचाव के संबंध में जानकारी दी जायेंगी। इस प्रकार कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश का पालन करना आगामी आदेश तक अनिवार्य होगा। जो व्यक्ति आदेश का उल्लघन करता पाया गया उसके विरूद्ध जुर्माना एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म