गुरूवार को शिवपुरी जिले में निकले 31 कोरोना संक्रमित
कोलारस - चुनाव एवं त्यौहार के साथ ठंड बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बृद्धी शिवपुरी जिले में गुरूवार को निकले 31 कोरोना संक्रमित तथा 3 अन्य शामिल है। झाँसी रोड, कमलागंज, विवेकानंद कॉलोनी, नरेन्द्र नगर, महल रोड, न्यू ब्लॉग, विष्णु मन्दिर के पीछे, बैराड़, फतेहपुर, शेरगढ़, उड़िसा, तमिलनाडु, अलवर, छत्री रोड, विजय पुरम, बड़ा बाजार के 1-1 व पुरानी शिवपुरी, कृष्ण पुरम, पिछोर, शंकर कालोनी के 2-2 पोजेटिव सहित अन्य शामिल है।
Tags
कोलारस
