सोमवार को भाई दोज के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव होगा सम्पन्न
byThe Today Times-
सोमवार को भाई दोज के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव होगा सम्पन्न
कोलारस- गुरुवार से 5 दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हुआ जोकि सोमवार को भाई बहन के रक्षा के पर्व भाई दोज के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव सोमवार को सम्पन्न होगा। रविवार को गोवर्धन पूजा सम्पन्न हुई। सोमवार को भाई दोज का पर्व बहन अपने भाई के माथे पर चंदन का रक्षा तिलक लगाकर भाई की दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना कर स्वयं की रक्षा का बचन लेंगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह पर्व मनाया गया। साथ ही कोरोना काल के चलते बाजारों में रौनक कम दिखी। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 5 दिवसीय दीपोत्सव मनाया गया।
रविवार गोवर्धन पूजा के साथ प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा। गोवर्धन पूजा के साथ 15 दिवसीय अन्नकूट महोत्सव प्रारंभ।