नगरीय निकाय नागदा, छपारा एवं केवलारी मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका परिषद नागदा जिला उज्जैन और नवगठित नगर परिषद छपारा एवं केवलारी जिला सिवनी के निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 13 दिसंबर 2020 को होगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग डी.व्ही. सिंह ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 27 नवंबर को होगा। दावे आपत्ति केंद्रों पर 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक दावे-आपत्ति लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 9 दिसंबर तक किया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 दिसंबर 2020 को किया जाएगा।
Tags
mp