कोलारस लूट कांड की घटना को लेकर आई.जी. अविनाश शर्मा ने किया घटना स्थल का मुआयना
कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के पास मंगलवार को बुलट बाइक पर सवार 3 अज्ञात लोगो ने व्यापारी पुत्र गर्वित सिंघल पुत्र गिर्राज सिंघल निवासी एबी रोड से मुँह पर मिर्ची फेंकककर लूट को अंजाम दिया और भाग निकले घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह लगातार 2 दिन से कोलारस घटना स्थल जाकर मोनिटरिंग कर रहे है वहीँ घटना की जानकारी के बाद आज ग्वालियर जॉन आईजी अविनाश शर्मा भी घटना स्थल पहुँचे और बैंक सहित दुकानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए।
व्यापारी पुत्र से 18 लाख की लूट की घटना के बाद घटना स्थल पहुँचे आईजी अविनाश शर्मा
मंगलवार को व्यापारी पुत्र की आंखों में मिर्ची जोककर दिया था घटना को अंजाम
घटना के बाद कोलारस व्यापारी संघ ने एक दिन अनाज मंडी में खरीद बंद कर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को 5 दिन में पकड़ने की मांग की है वहीँ लूट के मामले में कुछ संदिग्ध लोगों के वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ लगे है जिनके सहारे पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है।