कोलारस से विधुत का रेल इंजन का संचालन प्रारम्भ, कोलारस में अभी किसी भी ट्रेन का स्टाॅपिज नहीं

 कोलारस से विधुत का रेल इंजन का संचालन प्रारम्भ, कोलारस में अभी किसी भी ट्रेन का स्टाॅपिज नहीं 

कोलारस - ग्वालियर से गुना सिंगल रेल लाइन का दौहरी करण कब होगा। यह भविष्य की बात हैं। किन्तु ग्वालियर से गुना के बीच रेल लाइन पर विधुतिकरण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद गुरूवार से डीजल इंजन की जगह विधुत इंजन से रेल का संचालन प्रारम्भ हो गया है। विधुत से रेल के इंजन का संचालन प्रारम्भ होने से ग्वालियर से आगे तथा गुना से भोपाल-इंदौर जाने वाली ट्रेनो में इंजन बदलने की समस्या से राहत आवश्य मिल गई है। किन्तु अभी भी रेल्वे को लेकर कई चुनौतियां बनी हुई है। जिनमें ग्वालियर से गुना तक रेल्वे लाइन के दौहरी करण, गुना से भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनो में इंजन को बदलना तथा इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेनो को भोपाल के स्थान पर गुना होकर चलाये जाने जैसे कई चुनौतियां अभी भी गुना रेल खंड के सामने बनी हुई है। इसका हल कब होगा यह हमारे क्षेत्रीय नेताओं के उपर है। फिलाल शिवपुरी-कोलारस-गुना के बीच डीजल इंजन की जगह रेल का इंजन चालू होने से गुना, शिवपुरी के लोगो को राहत आवश्य मिलेगी। किन्तु कोरोना के चलते ट्रेनो के संचालन कम होने तथा कोरोना जांच की व्यवस्था न होने के कारण नवम्वर माह के अंत तक कोलारस में किसी भी यात्री ट्रेन का स्टाॅपेज न होने के कारण कोलारस के लोगो को रेल्वे से निराशा ही मिली है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म