भैरउ अल दुकानदारों को छोड़कर कलेक्टर के आदेश पर प्रथम रविवार दिखा बंद का असर
कोलारस - कलेक्टर शिवपुरी द्वारा 22 नवम्बर को प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार 29 नवम्बर रविवार से प्रत्येक रविवार कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिये आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकाने एवं बाजार बंद करने के आदेश दिये गये जिसका पालन करते हुये पहले रविवार 29 नवम्बर को जिला मुख्यालय शिवपुरी सहित कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर, खनियाधाना, नरवर, मंगरौनी, रन्नौद, पोहरी, बैराड़ में लगभग सभी जगह कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुये दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन की शख्ती के बगैर रविवार को बाजार बंद रखे शिवपुरी, कोलारस, बदरवास में कुछ स्थानों पर भैरउ अल दुकानदार कलेक्टर के आदेश एवं कोरोना वायरस पर लगाम लगाने में सहयोग करने की जगह दुकानों के बाहर बैठकर अधिक भाव में वस्तुयें वेचते हुये नजर आये। अगले रविवार 6 दिसम्बर को बाजार बंद के आदेश का पालन न करने वाले भैरउ अल दुकानदारों के यहां पुलिस को ग्राहक बनकर दुकानों पर जाकर ऐसे दुकानदारों की दुकाने जोकि कलेक्टर के आदेश एवं कोरोना वायरस रोकने में सहयोग नहीं करते ऐसे दुकानदारों को रोको टोको के साथ दुकानें शील्ड एवं चालान की कार्यवाही करनी चाहिये। जिससे कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिये कलेक्टर द्वारा जारी किये गये। आदेश का पालन हो सकें। साथ ही जिन दुकानदारों ने कोरोना वायरस रोकने के लिये कलेक्टर के आदेश का प्रथम रविवार पालन किया है। उनका उत्साह वर्धन करने के लिये अगले रविवार से पुलिस को आदेश का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों की दुकाने शील्ड तथा चालानी कार्यवाही करनी चाहिये अन्यथा दिसम्बर के मध्य से रविवार को बंद करने के आदेश का पालन शायद शेष दुकानदार भी नहीं करेंगे।