43.02 लाख की कीमत से सिंध नदी पर बने रपटे का विधायक रधुवंशी की किया भूमिपूजन

 43.02 लाख की कीमत से सिंध नदी पर बने रपटे का विधायक रधुवंशी की किया भूमिपूजन

कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साखनौर में 43.02 लाख कीमत से सिंध नदी पर बनने बाले रपटे का रविवार को कोलारस बिधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने किया भूमिपूजन। रपटे के बनने से ग्राम भड़ौता से साखनौर, रिजौदा व शिवपुरी-गुना फोरलेन रोड़ पर पहुंचने में लोगो को काफी मदद मिलेगी। इस रपटे की मांग काफी समय से चल रही थी। सिंध नदी पर वने रपटे से लोगो जो आने लाने में समस्या होती थी। अब लोगो को सिंध नदी पर रपटा बनने से काफी मदद होगी। इस अवसर पर कोलारस मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, सरपंच साखनौर सन्तोष लोधी, सरपंच भड़ौता निम्मा सरदार, हरवीर धाकड़, अंकित गौड़ सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें साथ ही कार्यकर्ता मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म