कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के गौमुख-वीसभुजी माता क्षेत्र के जंगल में से मंगलवार को बैजू गुर्जर गैंग के द्वारा अपहरण किया गया था। बुधवार को पुलिस की डकैत बैजू गुर्जर गिरोह से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक डकैत पकड़ा साथ ही चरवाहे की पकड़ छुड़वाई, मंगलवार को मुंशी रेवाड़ी की थी पकड 10 लाख की थी मांगी-फिरौती जानकारी के अनुसार पुलिस की सुनाज के जंगल मे हुई मुठभेड़ में 90 हजार के ईनामी डकैत से पुलिस ने कराया अपह्रत मुक्त, एसपी राजेश सिंह चन्देल ने की पुष्टि।
Tags
कोलारस