किसानों को मिलने वाला छूट का बीज कृषि विभाग ने आरएईओ को दिया बोने को
कोलारस - कोलारस एवं बदरवास कृषि विभाग की हम बात करें। तो किसानों को सबसिटी पर देने के लिये शासकीय की योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग एवं हरिजन, आदिवासी के लिये छूट में प्रथक-प्रथक नियम है। कृषि विभाग द्वारा नियमों को दर किनार करते हुये। किसानों के फर्जी नाम लिखकर किसानों को छूट पर मिलने वाला बीज कोलारस एवं बदरवास के आरएईओ एवं स्टाप द्वारा स्वयं के खेतों में रिस्तेदारों को चुप-चाप में बांट दिया गया। कृषि विभाग बदरवास एवं कोलारस की हम बात करें। तो आरएईओ गांवों में जाने की जगह कृषि विभाग के चक्कर काटकर घरों में आराम फरमाते है। कोलारस से लेकर बदरवास में व्यापारियों से मिलकर अमानक बीज एवं नकली खाद तथा दबा विना लायसेंस के दुकानदारों से मिलकर बिकबाने का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। एसडीओ के न बैठने तथा एसडीओ का कन्ट्रोल न होने के कारण कृषि विभागों की हालत खराब है। जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे है और नकली सामग्री बेचने वाले दुकानदार कृषि विभाग की मिली भगत से माला-माल हो रहे है।