नेपाल से नासिक जा रही बस में फोरलेन कोलारस वायपास पर ट्रक ने मारी टक्कर, कई मजदूरी घायल
कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन वायपास पर हुई बस और ट्रक में जोड़दार भिड़त। सड़क दुर्घटना में नेपाल से आ रही एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटे आयी है। जिनको उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल रेपर कर दिया गया। बस में सवार एक युवक का कहना है कि वे सभी लोग नेपाल से नासिक काम के लिए जा रहे थे कोलारस के फोरलेन वायपास पर उनकी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी।
मजदूरों से भरी थी बस नेपाल से नासिक
इस बस में अधिकांश सभी मजदूर ही सवार थे। यह मजदूर बस में सबार होकर मजदूरी करने के लिये नेपाल से नासिक जा रही थी। इसी दौरान बस रास्ते में कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन वायपास पर दुर्घटना की शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बस को ट्रक ने आगे से टक्कर मारी है। जिसमें कई मजदूर घायल हुए हैं। हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घटना शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन वायपास की है। जहां एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ. बस में बैठे मजदूरों में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार जारी है।