दो बाइकों की भिड़ंत चार घायल, मामल दर्ज

दो बाइकों की भिड़ंत चार घायल, मामल दर्ज
कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना वायपास रामेस्वरधाम कोलारस वालों के मकान के पास बीती रात्रि दो बाइकों की भिड़ंत में चार घायल। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि करीब 7 बजे एक बाइक चालक अपनी माँ, भाभी और भतीजी को लेकर ग्राम पनवारी से अपने घर गोरा कस्बा कोलारस की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में ही एक्सीडेंट हो गया। यह घटना कोलारस फोरलेन वायपास से उतरते समय रामेस्वरधाम वालो के मकान के पास जहां MP 33 MU 7729 का बाइक चालक लापरवाही बरते हुए रोंग साइट से तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए सामने से आ रही बाइक में जोड़दार टक्कर मारी। 
जिससे TVS Star City MP 33 MF 7382 का बाइक चालक सुनील जाटव पुत्र बद्रीप्रसाद जाटव उम्र 20 साल एवं उसकी मां विद्याबाई जाटव, भाभी रचना बाई जाटव, भतीजी कनक उम्र डेढ़ साल सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी तेज गति से थी कि सामने वाले कि बाइक क्षति ग्रस्त या यू कहे की बाइक का नक्शा ही बदल गया 
साथ ही बाइक चालक MP 33 MU 7729 अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।   कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म