कोलारस के मोहरा से शिवपुरी के लिये बाइक लेकर निकला युवक पेड़ पर लटकी मिली लाश

 कोलारस के मोहरा से शिवपुरी के लिये बाइक लेकर निकला युवक पेड़ पर लटकी मिली लाश

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्र्राम मोहरा का निवासी लक्ष्मण धाकड़ पुत्र बद्री धाकड़ आयु 36 साल जिसकी लाश शिवपुरी नेशनल पार्क के समीप पेड़ से लटकी मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण धाकड़ गल्ला व्यपारी था। जोकि बीती शाम ग्राम मोहरा से करीब 04 बजे शिवपुरी फतेहपुर के लिये बाइक क्रमांक एमपी 33 एमके 7566 लाल रंग की डिलेक्श बाइक लेकर अपने हाल निवास फतेहपुर शिवपुरी के लिये रवाना हुआ था। परिजनों ने जानकारी दी की वह सुबह तक घर नहीं पहुंचा। जिसकी लाश शनिवार को शिवपुरी नेशनल पार्क के समीप एक पेड़ से लटकी मिली है। परिजनों की लक्ष्मण से आखरी बार बात शुक्रवार की शाम करीब 05 बजे हुई जब उसने पड़ोरा पहुंचना बताया था। जिसके बाद परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म