झिरियन सरकार पर 07 मार्च से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ श्री राम कथा का आयोजन भी होगा
कोलारस - कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित श्री श्री 1008 झिरियन हनुमान मंदिर पर आगामी 07 मार्च से 21 मार्च तक महाशिवरात्रि महोत्सव श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। श्री श्री 1008 झिरियन वाले सिद्ध बाबा के असीम आशीर्वाद से श्री महंत 108 शंकर दास जी महाराज के सानिध्य में रविवार 07 मार्च से शनिवार 21 मार्च तक संगीतमय 108 सुन्दरकाण्ड पाठ रविवार 21 मार्च हवन पूर्णाहुति तथा गुरूवार 11 मार्च से शुक्रवार 19 मार्च तक संगीतमय श्रीरामकथा दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक रविवार 21 मार्च महाप्रसादी दोपहर 12 बजे से रात्रि 09 बजे तक महाशिवरात्रि महोत्सव के साथ श्री रामकथा का आयोजन किया गया है। प्राचीन सिद्ध स्थल झिरियन सरकार झिरियन मंदिर ए.बी. रोड कोलारस आयोजक झिरियन सरकार सेवा समिति कोलारस द्वारा आयोजन किया जा रहा है।