मुख्यपृष्ठशिवपुरी यात्री वाहनों की चेकिंग कर 10 वाहनों पर की चालानी कार्यवाही byThe Today Times -फ़रवरी 20, 2021 यात्री वाहनों की चेकिंग कर 10 वाहनों पर की चालानी कार्यवाहीशिवपुरी - परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है और बिना परमिट चलने वाले वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को अपर परिवहन आयुक्त श्री अरविंद सक्सेना ने भी भ्रमण किया और चेकिंग अभियान के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। शनिवार को टीम द्वारा ग्वालियर-शिवपुरी रोड पर यात्री वाहनों की फिटनेस, परमिट, ओवरलोड वाहन, बीमा इत्यादि बिंदु पर चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 42 वाहनों को चैक किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि शनिवार को अभियान चलाकर ग्वालियर-शिवपुरी रोड पर वाहनों की चेकिंग की गई जिसके तहत 10 बसों पर चालानी कार्यवाही कर कुल एक लाख 58 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। साथ ही बिना परमिट के चलने वाले एक वाहन को जप्त कर सतनवाड़ा थाने में रखा गया। इस दौरान यातायात थाने से नीतू अवस्थी, टीएसआई जयदीप, राजदेव शर्मा, परिवहन एवं पुलिस स्टाफ भी मौजूद था। Tags शिवपुरी Facebook Twitter शेयर करें:यात्री वाहनों की चेकिंग कर 10 वाहनों पर की चालानी कार्यवाही Facebook Twitter WhatsApp Pinterest LinkedIn Reddit Tumblr Telegram Email