राजधानी भोपाल में दो दिन में बढ़ गए 1.15 रुपये पेट्रोल के दाम, जानें 10 बड़े शहरों में क्या हैं कीमतें

राजधानी भोपाल में दो दिन में बढ़ गए 1.15 रुपये पेट्रोल के दाम, जानें 10 बड़े शहरों में क्या हैं कीमतें

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी भोपाल में इस वक्त पेट्रोल के दाम देश के अन्य राज्यों की राजधानी में सबसे ज्यादा है. यहां प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 102.26 रुपए हो गई है, यहां दो दिन पहले ही 19 फरवरी को प्रीमियम पेट्रोल 101.11 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था. यानी दो ही दिनों में पेट्रोल की कीमतें 1.15 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ गई.

भोपाल -
प्रीमियम पेट्रोल - 102.26 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.58 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.21 रुपए प्रति लीटर

छतरपुर -
पावर पेट्रोल - 103.41 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 99.74 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 90.27 रुपए प्रति लीटर
मण्डला -
पावर पेट्रोल - 103.08 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 99.40 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल - 89.99 रुपए प्रति लीटर
सतना -
पावर पेट्रोल - 103.41 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 100.34 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 90.89 रुपए प्रति लीटर
मंदसौर -
पावर पेट्रोल - 102.74 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 99.06 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.67 रुपए प्रति लीटर
इंदौर -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.35 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.69 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.34 रुपए प्रति लीटर
ग्वालियर -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.49 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.57 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.21 रुपए प्रति लीटर
जबलपुर -
पावर पेट्रोल - 101.57 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.64 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.30 रुपए प्रति लीटर

रतलाम -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.43 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.43 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.09 रुपए प्रति लीटर

मुरैना -
प्रीमियम पेट्रोल - 101.58 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.50 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 89.14 रुपए प्रति लीटर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म