शिवपुरी का आरव छाएगा सोनी लिव के सीरियल में
शिवपुरी - शहर के प्रतिभाशाली युवा आरव कान्हा आज से प्रतिष्ठित चैनल सोनी के डिजिटल प्लेफार्म सोनी लिव के धारावाहिक एक दूजे के वास्ते में अयान के किरदार में अपनी आमद दर्ज कराएंगे। आरव आज से इस धारावाहिक में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। आरव कान्हा का चयन फिछले दिनों सोनी एंटरटेनमेंट की टीम ने युवाओं में मशहूर धारावाहिक एक दूजे के वास्ते के लिए किया था जिसके बाद इसकी शूटिंग मुंबई, भोपाल ,लद्धाख जैसे शहरों में चल रही है। आरव कान्हा शीमारु टीवी की क्राइम सीरीज जुर्म और जज्बात जो लाँच होने जा रही है उसके कई एपिसोड में लीड भूमिका में हैं इससे पहले स्टार भारत के चर्चित शो सावधान इंडिया में अपने अभिनय का जल्वा बिखेर चुके हैं।
आरव कान्हा का सोनी लिव के धारावाहिक एक दूजे के वास्ते में चयन होने पर अनेक लोगो ने बधाई दी। बधाई देने वालों में पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, आनंद मिश्रा, राकेश चैवे, सूर्य प्रकाश गुढ़ावाले, प्रधान संपादक हरीश भार्गव, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन खैमरिया, विवेक शर्मा, मनोज पुरोहित, घनश्याम शर्मा, नीरज भार्गव, अशोक चैवे, डाॅ. राजेश भार्गव, पूर्व वार्ड पार्षद राजू भार्गव, राजू पाण्डेय, प्रदीप गौड़, रामनिवास शुक्ला, राहुल शर्मा लुकवासा, अवध बोहरे, विपिन शर्मा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, रंजीत शर्मा, संजू शर्मा, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, हार्दिक गुप्ता, दीपक वत्स, अनंतसिंह जाट, रोहित वैष्णव, रोहित माहुने, दिनेश गुप्ता, नीलेश भार्गव सहित अनेक लोगो ने बधाई दी।