सिंध नदी पर करोड़ो की लागत से बने स्टाॅप डैम रेत माफियाओं ने किये बर्बाद, चोरी छुपे जारी है रेत का अवैध कारोबार

सिंध नदी पर करोड़ो की लागत से बने स्टाॅप डैम रेत माफियाओं ने किये बर्बाद, चोरी छुपे जारी है रेत का अवैध कारोबार 

कोलारस - कोलारस परगने में वारिश के बाद सिंध नदी में पानी की जगह मिट्टी एवं रेत दिखाई देती थी। किन्तु उपचुनाव के दौरान प्रदेश सरकार की घोषणा एवं कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के विशेष प्रयासों से कोलारस परगने में चार स्थानों पर स्टाॅप डैम का निर्माण इस उददेश्य से किया गया कि वारिश के बाद सिंध नदी में पानी का जमाब बना रहे और सिंध के आस पास खेती करने वाले किसानों को फसलों में पानी देने के लिये परेशान न होना पड़े किन्तु जिले में रेत के ठेकेदारों द्वारा कोलारस परगने में अवैध रूप से रेत की राॅयल्टी काट कर रेत का अवैध कारोबार राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के चलते कई महिनों जारी रखा रेत के माफियाओं द्वारा सिंध नदी में डैम के कारण पानी का भराब होने के कारण रेत निकालने में माफियाओं को होने वाली परेशानी के चलते सिंध नदी पर बने स्टाॅप डैमों के गेट तोडकर उनमें पत्थर लगाये गये। 

जिससे सिंध नदी में जमा पानी कई दिनों तक निकलने के कारण कई स्थानों पर सिंध नदी का अस्तित्व ही समाप्ति की ओर जा पहुंचा कोलारस विधायक द्वारा सिंध नदी एवं उस पर बने डैमों का अस्तित्व खतरे में देख कर सिचाई विभाग से लेकर कलेक्टर एवं एसडीएम को पत्र लिखे गये किन्तु जब तक विधायक जी कार्यवाही कराते तब तक सिंध नदी का 75 प्रतिशत पानी डैम के गेट खराव होने के कारण कोलारस क्षेत्र से निकल चूका था। हमारे द्वारा सिंध नदी पर बने डैमों के गेट तोड़ने से लेकर अवैध रूप से राॅयल्टी की खबरों को प्रमुखता के साथ उठाया गया उसके बाद कोलारस विधायक रघुवंशी द्वारा प्रेस वार्ता कर सिंध नदी पर बने स्टाॅप डैमों को बंद कराने के साथ साथ अवैध राॅयल्टी पर भी रोक लगाने का अथक प्रयास अवश्य किया किन्तु जब तक सिंध नदी का पानी निकल जाने के कारण सिंध नदी के समीप खेती करने वाले किसानों को स्टाॅप डैम बनने का लाभ केवल पिछले वर्ष ही मिल सका। अवैध राॅयल्टी बंद हो जाने के बाद कोलारस एवं बदरवास तहसील क्षेत्र के कई घाटों पर खनिज विभाग से लेकर स्थानीय राजस्व, पुलिस, वन विभाग की मिली भगत से रातों एवं दिनों में भी रेत का अवैध कारोबार जारी है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म