रविवार को कोलारस में शिवपुरी केयर हॉस्पिटल का विधायक रघुवंशी ने किया शुभारम्भ

रविवार को कोलारस में शिवपुरी केयर हॉस्पिटल का विधायक रघुवंशी ने किया शुभारम्भ 

कोलारस - कोलारस के व्यवसायिक क्षेत्र मानीपुरा में पैट्रोल पम्प के पास व्यास भवन में रविवार की दोपहर करीब दो बजे शिवपुरी केयर हॉस्पिटल का शुभारम्भ कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ एच.पी. वर्मा, कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल, कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा की मौजूदगी में विधायक श्री रघुवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोलारस क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक शुभारम्भ के कार्यक्रम में शामिल हुये। 

शुभारम्भ के उपरांत वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। जिनमें विधायक श्री रघुवंशी ने कोलारस क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिये वेहतर सुविधायें प्रदान करने तथा हाईवे पर होने वाले हादसों में तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के लिये शिवपुरी केयर अस्पताल के संचालक को हर संभव मदद देने की बात कहीं विधायक के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुये शिवपुरी केयर अस्पताल को शुभकामनाऐं देते हुये वेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की बात कहीं उसके बाद शिवपुरी केयर हॉस्पिटल के संचालक डाॅ. नितिन वर्मा ने अपने विचार रखते हुये कहा की कोलारस सहित क्षेत्र में जहां भी गम्भीर मरीज की सूचना प्राप्त होगी ऐसे गम्भीर मरीजों को घर पर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी साथ ही यदि किसी घटना में किसी व्यक्ति का हाथ पैर अलग हो जाता है। तो ऐसे मरीजों को कृतिम अंग भी उपलब्ध करायें जायेंगे। इनके अलावा अन्य सामान्य एवं गम्भीर मरीजों के उपचार हेतु शिवपुरी केयर अस्पताल विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी से लेकर ऑपरेशन एवं अन्य सभी प्रकार की गम्भीर बीमारियों का भी शिवपुरी की तरह कोलारस में ही हर संभव ईलाज उपलब्ध होगा 

इनके बाद मंच का संचालन करने वाले गोविंद अवस्थी द्वारा पधारे हुये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्साल के चिकित्सकों के अलावा कोलारस क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुये उनमें प्रमुख रूप से डाॅ. संजय ऋषिसुर, डाॅ. राजकुमार ऋषिसुर, डाॅक्टर वाय.एस. रघुवंशी, डाॅक्टर श्रीमति नीलम रघुवंशी, डाॅक्टर आर.एस. रावत, डाॅक्टर श्रीमति किरन रावत, रविन्द्र शिवहरे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, धमेन्द्र जैन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, हरीश भार्गव प्रधान संपादक, आलोक विंदल वरिष्ठ भाजपा नेता, रामेश्वर विंदल वरिष्ठ भाजपा नेता, डाॅ. राजेश भार्गव, डाॅ. मोहन धाकड़, चंचल पराशर भाजपा नेता, राम सडैया विधायक प्रतिनिधि, शिखर धाकड़ मण्डल अध्यक्ष, गुरूप्रीत सिंह चीमा मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा, अनिल विजरौनी वाले, भाजपा नेता विपिन खैमरिया, समाज सेवी संतोष पाण्डेय, पत्रकार अंकेश कुशवाह, टोज मैनीजर अमित व्यास, डाॅ. रवि धाकड़ सहित कोलारस नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से अनेक लोग शुभारम्भ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अंत में स्नेह भोज मेें शामिल हुये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म