एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का जिला सम्मेलन सम्पन्न, कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार, अधिकारी-कर्मचारी हुये सम्मानित
एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का जिला सम्मेलन सम्पन्न, कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार, अधिकारी-कर्मचारी हुये सम्मानित
कोलारस - 25 फरवरी गुरूवार की दोपहर कोलारस के पड़ोरा चौराहे पर पटेल एण्ड संस के भवन में एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला ईकाई शिवपुरी का कोलारस बदरवास क्षेत्र के कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों से लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मान प्रदेश अध्यक्ष एवं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।
गुरूवार की दोपहर पड़ोरा चौराहे पर एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का जिला ईकाई सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष लालू शर्मा एवं यूनियन के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका भूपेन्द्र सिंह रावत पटेल एण्ड संस पड़ोरा द्वारा निभाई गई जिनके विशेष सहयोग से पत्रकारों का उक्त सम्मेलन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती जी के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रदेश अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं ईकाई के जिलाध्यक्ष लालू शर्मा द्वारा किया गया। उसके उपरांत भक्ताओं ने कोरोना काल में सहयोग करने वाले मीड़िया कर्मियों से लेकर पुलिस, राजस्व, महिला बाल विकास, नगर परिषद सहित अन्य विभागों के सहयोग करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का मंच से आभार व्यक्त करने के उपरांत कोरोना काल में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित मीड़िया कर्मियों का भी सम्मान माला पहनाकर एवं प्रसस्ती पत्र भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से कोलारस एसडीओपी श्री अमरनाथ वर्मा जिनको पुलिस विभाग द्वारा जल्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाये जाने की सूची जारी कर पदोन्नत किया जायेगा। कोरोना काल में कोलारस में वेहतर कार्य करने के लिये उन्हें सम्मानित किया गया। उनके बाद कोलारस के पूर्व थाना प्रभारी सतीष चौहान, तहसीलदार अखलेश शर्मा, कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा, बदरवास थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय सहित पुलिस विभाग के कर्मचारियों से लेकर राजस्व, नगर परिषद, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कोरोना काल में वेहतर सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। उनके बाद प्रेस के लोगो का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। जिनमें प्रधान संपादक हरीश भार्गव, ब्लाॅक अध्यक्ष अनंत सिंह जाट, पत्रकार मनोज शिवहरे, पत्रकार मोनू प्रधान, पत्रकार धीरेन्द्र शिवहरे, पत्रकार सुशील काले, पत्रकार इमरान खान, पत्रकार हार्दिक गुप्ता, पत्रकार दीपक वत्स, पत्रकार रोहित माहुने, संपादक विशोक व्यास, पत्रकार शाकिर खान, पत्रकार संजय शर्मा बदरवास से सम्मान प्राप्त करने वाले पत्रकारों में ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, संपादक शील कुमार यादव, पत्रकार घनश्याम श्रीवास्तव, पत्रकार किरण शर्मा, पत्रकार विजय शर्मा, पत्रकार मोनू चतुर्वेदी, पत्रकार दिनेश झा, पत्रकार रामजीलाल बाबा सहित कोलारस-बदरवास एवं जिले से पधारे हुये एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में शामिल पत्रकारों का भी कोरोना काल में सराहनीय सहयोग करने वालों का मंच से प्रदेश अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर राजनीति से जुड़े लोगो का भी कोरोना काल में विशेष सहयोग करने पर सम्मान किया गया। जिनमें कोलारस के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सीताराम रावत जी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, बदरवास के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, समाज सेवी श्री बाबा तेगा सिंह जी, रामबाबू शिवहरे प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच संघ एवं उम्मीदवार सरपंच ग्राम पंचायत देहरदा गणेश, दीपक भार्गव ठेकेदार नगर परिषद कोलारस, समाज सेवी एवं ठेकेदार यशपाल रावत, गोलू व्यास भाजपा नेता, राम सडैया विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिको का भी कोरोना काल में विशेष सहयोग करने पर सम्मान किया गया अंत में जिला अध्यक्ष एवं आयोजक द्वारा पधारे हुये सभी लोगो का आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो को स्नेह भोज भी कराया गया।