बदरवास। बदरवास में आज तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा ने रेन्झा घाट पर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पनडुब्बी जप्त कर बदरवास थाना में सुपुर्द की गई। बदरवास तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा ने पनडुब्बी जप्त कर तत्काल कायमी की। तहसीलदार ने बताया कि श्रीमान एस डी एम महोदय कोलारस के निर्देशानुसार तहसीलदार बदरवास के राजस्व दल द्रारा पनडुब्बी जप्त की गई जिसमें तहसीलदार ने बताया की हमें रेन्झा घाट पर चल रही पनडुब्बी की शिकायत लम्हे समय से आ रही थी जब हमने मय राजस्व टीम के वह पहुंचे तो वहा पर कारण रघुवंशी बिनेका ओर प्रहलाद यादव विजरोनी की पनडुब्बी पाई गई जिसको हमने जप्त कर कार्यवाही की और प्रहलाद यादव एवं कारण रघुवंशी दोनों के विरुद्ध अवैध उत्खनन की धाराओं में f i r कराई जायगी।
Tags
बदरवास