बदरवास -बदरवास तहसील मुख्यालय पर बारई रोड निवासी श्रीकृष्ण गोपाल शास्त्री की माताजी का दीर्घायु प्राप्त कर शनिवार की शाम दुखद निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार शनिवार की देर शाम बदरवास में किया गया। सोमवार की सुबह अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया है। बदरवास निवासी शिवनारायण शर्मा, कृष्णगोपाल शर्मा, जसनारायण शर्मा की पूज्य माताजी एवं घनश्याम शर्मा निवासी बदरवास की पूज्य दादीजी श्रीमती मुन्नीदेवी शर्मा का 95 वर्ष की आयु में परलोकगमन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार की देर शाम बदरवास बारई रोड़ खेड़ापति फार्म पर किया गया। यह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडकर गई है। श्रीमति शर्मा के दुःखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में गोकलेश उपमन्यु, रामेश्वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, शिवनारायण भार्गव, राकेश पाठक शा़स्त्री, मुकेश पाराशर मठाधीश कोलारस, श्री स्वामी केशावाचार्य जी, चेतन शर्मा जी, मंजू मिश्रा बामौर, संतोष भार्गव, मोनू भार्गव, हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, राहुल शर्मा, देवीशरण भार्गव, घनश्याम श्रीवास्तव, विजय शर्मा, देवेेन्द्र शर्मा, किरण शर्मा, डाॅ. राजकुमार गुप्ता, दीपक शर्मा, रंजीत शर्मा, सुरेश सोनी, सुरेन्द्र जैन, भूपेन्द्र यादव, धनपाल यादव, कल्याण यादव, अवतार सिंह यादव, राजकुमार यादव, सुमित यादव, राजू यादव, सूरज गुप्ता, प्रदीप गौड़, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, राधेश्याम बंसल, गोविंद अवस्थी, राकेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, किशन सिंह यादव, रामवीर भार्गव, राजेश मित्तल, गोपाल कवीरपंथी सहित अनेक लोगो ने वयोवृद्ध श्रीमति शर्मा के दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।