किराने की ओट में चल रहा है नकली तम्बाकू उत्पाद एवं नशे का

किराने की ओट में चल रहा है नकली तम्बाकू उत्पाद एवं नशे का 

कोलारस - लाॅक डाउन एवं अनलाॅक डाउन की प्रक्रिया को 01 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है 22 मार्च 2020 से लेकर 31 मई 2021 के बीच करीब 06 माह से भी अधिक समय लोगो ने लाॅक डाउन एवं बाजार बंद देखा है हम यह बात इस लिये कर रहे है कि लाॅक डाउन के बीच कोलारस में किराना के थोक व्यापार के ओट में तम्बाकू के नकली उत्पाद जिसमें राजश्री, विमल, तोता छाप जर्दा, नकली बीडी के साथ साथ नशीले उत्पादों में शनन, विजय भास्कर सहित कई अन्य नशे के उत्पादों से कोलारस के किराना व्यापारियों ने बीते लाॅक डाउन के दौरान नकली उत्पादों के साथ काला बाजारी करके कोलारस के थोक व्यापारियों ने इस दौरान करीब 100 करोड़ का कारोबार किया जिसमें नकली उत्पादों को राजस्थान तक भेजा गया इस दौरान रास्ते में होने वाली प्रशासनिक कार्यवाही को भी साधते हुये करीब 50 करोड़ की काली कमाई कोलारस के आधा दर्जन के करीब थोक व्यापारियों ने लाॅक डाउन के दौरान नकली उत्पादों, नशे की सामग्री एवं काला बाजारी करके जुटाई यदि इंकम टैक्स विभाग कोलारस के थोक व्यापारियों की बीते दो वर्षो की काली कमाई पर रेड डाले तो लाॅक डाउन से लेकर जमीन खरीदने, प्लाॅट एवं मकान सहित घरों में करोड़ों की काली कमाई उजागर हो सकती है।  

कोलारस में किराने की ओट में नशे का कारोबार करने वाले व्यापारी नहीं मान रहे प्रशासन का आदेश 

कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर एवी रोड़ चाडक्य स्कूल से लेकर बडे़ पुल के  बीच करीब एक दर्जन किराने की दुकाने है जिनमें से करीब आधा दर्जन थोक की दुकाने संचालित है 16 अप्रैल से लेकर 31 मई के बीच जनता कफ्र्यू के बीच जहां नगर का सम्पूर्ण बाजार बंद रहा उस बीच कोलारस में किराने की दुकान एक दिन भी बंद नहीं रही यह हम नहीं बल्कि किराना दुकानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि किस तरह थोक किराना व्यापारियों ने कोरोना गाईड लाईन एवं धारा 144 का उल्लघन किया कोलारस में थोक किराना व्यापारियों की प्रतिदिन की विक्री करोंड़ो में है किन्तु किसी भी दुकानदार को उक्त व्यापारी जीएसटी का बिल न देकर टैक्स की चोरी तो वर्षो से कर रहे है कि हम बात कर रहे है परसों की तो परसों यानि 1 जून को प्रशासन के आदेश अनुसार किराना सहित अन्य दुकान कोरोना गाइड लाइन के साथ धारा 144 का पालन करने के लिये प्रशासन ने आदेश के साथ माईक से मुनादी भी कराई किन्तु प्रशासन के आदेश को कोलारस के किराना व्यापारी नहीं मानते यहां प्रशासन के आदेश को नजर अंदाज करते हुये सुबह 07 बजे से लेकर शाम 06 बजे तक खुलने वाली दुकानों को शाम 06 बजे के बाद भी खुलते हुये देखा जा सकता है थोक दुकानदार बड़े ग्राहको को बैठालकर दुकाने दिखावे के लिये बंद कर धारा 144 का उल्लघन करते हुये शाम 06 बजे के बाद भी नगर के कई थोक व्यापारियों की दुकाने देखी जा सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म