प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपें कोलारस एसडीएम ने कोरोना गाईड लाईन पालन कराने के उददेश्य से क्षेत्र
कोलारस - कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपें कोरोना गाईड लाईन का पालन करने के उददेश्य से क्षेत्र किया आदेश जारी मध्यप्रदेश शासन ग्रह विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्र. एफ35-09/2020/दो/सी-2 भोपाल के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अनुविभाग कोलारस अंतर्गत कोविड़-19 के संक्रमण की दर कम होने से अनलाॅक की प्रक्रिया के तहत बाजार खोलने हेतु विभिन्न प्रकार की बस्तुओं की दुकाने जनरल स्टोर, किराना दुकाने, सर्विस सेन्टर, प्रतिष्ठानों, इलेक्ट्रिकल, इलैक्ट्राॅनिक प्रतिष्ठानों स्टेशनरी, फोटो काॅपी, होटल, रेस्टाॅरेंट चाट ठेले, आईसक्रीम ठेले सहित अन्य दुकानों को खोलने के दिन नियत किये जाकर नियत दिवसानुसार बाजार से दुकाने खोले जाने हेतु आदेशित किया गया है अनुविभाग कोलारस क्षेत्रान्तर्गत जिलास्तर से बनाये गये नोडल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत क्राईसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ सीईओ जनपद पंचायत कोलारस, बदरवास ग्रामीण क्षेत्रों में सीएमओ नगर पंचायत कोलारस, बदरवास रन्नौद नगरीय क्षेत्रों में गठित क्राईसेंस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ सतत भ्रमण कर निगरानी रखेगे तथा आदेश में नियत दिवसानुसार दुकाने खुलवायेंगे तथा कोविड़-19 गाईड लाईन का पालन मास्क लगवाना सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करवायेंगे साथ ही नोडल अधिकरी वैक्सीनेशन कार्य की भी निगरानी एवं समीक्षा करेंगे तहसीलदार कोलारस एवं बदरवास, रन्नौद नायब तहसीलदार कोलारस भी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत एंव नगर पंचायत क्षेत्र में सीएमओ के साथ भ्रमण कर उपरोक्त आदेशों का पालन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार, बाहन चाल या अन्य उक्त आदेशों कोविड़-19 के नियमों का पालन करता हुआ नहीं पाया जाता है तो संबंधितों के विरूद्ध निनयानुसार चालानी एवं अन्य कार्यवाही करेंगे तथा प्रतिदिन शाम अधोहस्ताक्षरकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे इसी प्रकार पुलिस भी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ सतत भ्रमण कर आदेशों का पालन करवायेंगी।