आमंत्रण पत्र और पीले चावल देकर किया जा रहा है आमंत्रित
शिवपुरी - प्रदेश में 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस अभियान में सभी की सहभागिता हो और 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से ना छूटे। इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएलओ, शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। लोगों से संपर्क कर पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक सहित अधिकारियों कर्मचारियों की टीम ग्रामीणों को अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।
Tags
शिवपुरी