सोमवार की शाम गायत्री किराना स्टोर से नाबालिंग चोर ने जैन के उडाये 2.50 लाख

सोमवार की शाम गायत्री किराना स्टोर से नाबालिंग चोर ने जैन के उडाये 2.50 लाख 

नोट :- चित्र में आरोपी नोटो की गडियां अखबारों  में लपेटकर ले जाते हुये 
नोट:- चित्र में फरियादी चंदन चंंद कुमार किराना व्‍यापारी रन्‍नौद 

हरीश भार्गव, जयकुमार झा, मोनू प्रधान, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस में आउट साईड में किराना दुकान खोलने का लाभ सोमवार को कुछ नाबालिंग चोरो ने एक ग्राहक के 2.50 लाख रूपये उडाकर उठाया मामला न्यू फूलराज होटल के पास बीते कुछ समय पूर्व अमित गोयल द्वारा थोक की किराना दुकान गायत्री किराना स्टोर प्रारम्भ की थी उक्त दुकान कोलारस से काफी बाहर होने का लाभ सोमवार की शाम कुछ नाबालिंग चोरो ने उठाया और कोलारस मंडी में अनाज वेचने आये रन्नौद क्षेत्र के चंदन जैन उर्फ चंद कुमार पुत्र रिशव जैन आयु 32 साल निवासी पिछोर रो़ड़ मामा बैल्डिंग वर्क साॅप के पास रन्नौद में किराना एंव गल्ले का व्यापारी जिनके द्वारा कोलारस मंडी में 3.75 लाख की फसल वेचकर गायत्री किराना स्टोर के संचालक अमित गोयल के पास पहुंचे जहां उन्होंने दुकानदार से 95 हजार रूपये का किराना दुकान का समान खरीद और 2.50 लाख रूपये की 5 गडियां बेग में रखी थी शेष रकम जैन ने अपनी जेम में रखी हुई थी जब तक चंदन जैन निवासी रन्नौद अमित गोयल से किराना सामग्री का हिसाब करते रहे तब तक नाबालिंग चोर पांच सौ के नोटो की 5 गडियां अखबार में लपेट कर नाबालिंग चोर भाग खड़ा हुआ चोर सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके आधार पर कोलारस पुलिस तलासी में जुटी हुई है कोलारस थाना प्रभारी का मानना है कि जिस प्रकार कोलारस में पूर्व की घटनाओं का खुलासा हुआ है उसी तरह इस घटना का भी जल्द खुलासा हो जायेगा कुल मिलकर चालू माह में करीब आधा दर्जन घटनाओं से अपराधियों के हौंसले बड़े हुये है वही व्यापारियों से लेकर आम लोगो में कई दिनों से भय का माहौल तथा रात की नीद गायव है किन्तु उसके बाद भी व्यापारी सीसीटीवी कैमरा, चैकीदार रखना, कुत्ता पालने की जगह कडोरो का व्यपार केवल चंद पुलिस कर्मियों के सहारे कर रहे है जिसके चलते नगर में चालू माह में कई घटनाऐ घटित होने के लिये पुलिस के साथ साथ कोलारस के लोग भी बराबर के जिम्मेदार है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म