कोलारस - चर्म रोग, यौन रोग एवं सौन्दर्य परामर्श हेतु डॉ. एस.के. माथुर प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे गुरूवार को अब कोलारस नगर में 5 अगस्त को डॉ. राजेश भार्गव के साथ भार्गव क्लीनिक कोर्ट रोड जगतपुर कोलारस में चर्म रोग - सभी प्रकार की एग्जिमा, एलर्जी एवं दाफड शरीर में से ज्यादा पसीना आना, बदबू आना, दाद, कील, मुंहासे व उनके द्वारा चेहरे पर निशान, सोरायसिस, झाईयां, आंखों के नीचे काले निशान, बालो का झडना व ज्यादा गिरना, महिलाओ के चेहरे पर ज्यादा बाल आना, नाखून के इन्फैक्शन, उंगली का सूजना, नवजात शिशु संबंधित चर्म रोग, जन्म के निशान, चेहरे पर तेज में वृद्धि, मस्से व तिल का स्थाई इलाज, हाथो व एडियो का फटना एवं अन्य सभी प्रकार के चर्म रोग सहित यौन रोग गुप्त रोग जैसे - गोनेरिया, हरपिज, सिफिलिस आदि पेशाब के साथ मवाद आना, गुप्तांग पर पानी के छल्ले व घाव होना, शीघ्र पतन व नामर्दी सहित सर्जिकल उपचार आधुनिक मशीन द्वारा शरीर के मस्से हटाना, केमिकल पिलिंग द्वारा चेहरे के निशान व झाईयां मिटाना, शादी एवं पाटीघर्् से पहले चेहरे का सांवलापन दूर करना, डर्मा रोलर द्वारा चेहरे के गड्डा भरना, रिंकल, चेहरे के दाग धब्बे एवं बालो को झडने से रोकना आदि रोगों से संबंधित व्यक्ति गुरूवार को भार्गव क्लीनिक जगतपुर कोलारस में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान एवं परामर्श ले सकते है।