कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचावली और अनंतपुर के मध्य बना सिंध नदी का पुल अचानक धाराशायी हो गया था जिसमें तीन लोग पुल के साथ नदी में गिर गये थे जिसमें से दो लोग तेरकर बाहर निकल आये थे और एक प्रभूराम आदिवासी का कोई पता नहीं चला था जिसकी लाश शनिवार को टामकी सिंध नदी के किनारे मिली परिजनों से मिलने के कोलारस विधायक रघुवंशी के साथ गुना-शिवपुरी सांसद क.पी. यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के साथ प्रभूराम आदिवासी जोकि पचावली पुल टूटने से सिंध नदी में गिर गए थे प्रभूराम का शव पाच दिन बाद शनिवार को मिला सांसद के साथ कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रभूराम आदिवासी के परिजनों से मिलकर उन्हें 4 लाख की सहायता व अन्य सहायता शासन से दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही परिजनों को ढांढस बँधाया तत्पश्चात लिलबारा और रेंझा घाट दोनों बाढ़ ग्रस्त ग्रामों में भी प्रशासन के साथ समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी किया।