पचावली, अनंतपुर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच कर रिझारी ने बांटे भोजन के पैकेट
कोलारस - बुधवार की शाम वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अनंतपुर, पचावली पहुंचे जहा आदिवासी मजदूर जोकि बीते तीन दिनों से रास्ता बंद होने के कारण घरों में कैद दे ऐसे पात्र मजदूरों के बीच बुधवार की शाम वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम अनंतपुर पहुंचे जहा अनेक मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरीत किये गए भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी के साथ भाजपा नेता जगराम यादव, जगत दांगी सहित करीब एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे इसी क्रम में भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी रिजोदी मार्ग स्थित माता निहाल देवी के दरवार में पहुंचे जहा माता से राजनीति में सफलता का आशिर्वाद प्राप्त कर मंदिर प्रांगण में मीडिया कर्मियों के साथ वृक्ष रोपण किया वृक्षा रोपण के अबसर पर प्रेस के लोगों में हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, रामजीलाल बाबा के अलावा भाजपा नेता जगराम यादव सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में माता निहाल देवी प्रांगण में वृक्षा रोपण किया गया तथा वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पत्रकार शीलकुमार यादव एवं रामजीलाल बाबा ने ले ली।
Tags
कोलारस