आधा सैकड़ा लोगों को रेस्क्यू कर निकाला शेष कंपनी के 30 कर्मचारियों को गुरुवार को निकाला जाएगा - विधायक रघुवंशी

आधा सैकड़ा लोगों को रेस्क्यू कर निकाला शेष कंपनी के 30 कर्मचारियों को गुरुवार को निकाला जाएगा - विधायक रघुवंशी
हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस  - कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं उनके साथ मौजूद भाजपा नेताओं के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारीओ एवं रेस्क्यू दल द्वारा तीन दिन से गोरा टीला घाट सिंध की तीन धाराओं के मध्य फसे करीब 75 ग्रामीण राहगीरों सहित रोड़ का काम करने बाले डायमण्ड कंपनी के 30 कर्मचारियों में से करीब अदा सैकड़ा लोग जोकि सिंध नदी की पहली धारा में फसे हुए थे उन्हें विधायक रघुवंशी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सजकता के चलते रेस्क्यू दल ने रस्सी एवं नाव की मदद से सखुसल बाहर निकलने में बुधवार को सफलता प्राप्त की वही सिंध नदी की मुख्य दूसरी बड़ी धारा के मध्य फसे डायमंड कंपनी के 30 मजदूर एवं कर्मचारियों को विधायक रघुवंशी के प्रयासों से गुरुवार की सुबह करीब 06 बजे से गोरा टीला के बीच एयरलिफ्ट कर निकालने का रेस्क्यू अभियान गुरुवार की सुबह प्रारंभ किया जायेगा इस बीच आवागवन एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तेद रहने की अपील विधायक रघुवंशी द्वारा प्रेस के माध्यम से की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म