कोलारस के वीरामखेड़ी में सर्फ के काटने से युवक की मौत
कोलारस - कोलारस के पास ग्राम वीरामखेड़ी में सर्फ के काटने से 32 वार्षिक युवक की मौत।
जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र के ग्राम वीरामखेड़ी निवासी रिंकू कुशवाहा उम्र करीब 32 वर्ष अपने घर पर सो रहा था नीद खुली नीचे उतरा नीचे सर्फ बैठा हुआ था सर्फ पर लात पड़ गई जिससे सर्फ ने काट लिया सर्फ के काटने के बाद चिल्लाया और परिजन उसे लेकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र आये जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Tags
कोलारस