संजू शर्मा कोलारस - कोलारस थाना अंतर्गत देहरदा तिराये पर गुना की ओर से आ रही बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर एक की मौके पर मौत 2 लोग घायल जानकारी के अनुसार रचना पत्नी मिथुन परिहार 30 साल निवासी डोंडयाई, मिथुन परिहार 35 साल निवासी डोड़याई, पल्लवी पुत्री मिथुन परिवार निवासी डोड़याई, मिथुन अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल शिवपुरी राखी बनवाने के लिए गया हुआ था शिवपुरी से लौट रहे परिवार को गुना की ओर से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिसमें रचना की मौके पर मौत हो गई और मिथुन और पल्लवी को हाईवे एंबुलेंस द्वारा कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Tags
कोलारस