शराब के नशे में टोल टैक्स मैनेजर ने मचाया उत्पात, हंगामा करने के बाद दूसरे ही पक्ष पर कराया मामला दर्ज

शराब के नशे में टोल टैक्स मैनेजर ने मचाया उत्पात, हंगामा करने के बाद दूसरे ही पक्ष पर कराया मामला दर्ज 

कोलारस - कोलारस में बुधवार की रात टोल टैक्स से लेकर होटल हिन्दूस्तान उसके बाद मोनू प्रभाकर का घर रात्रि 8 बजे से लेकर देर रात्रि तक जंग का मैदान बना रहा विवाद दो ठाकुर गुटो के बीच प्रारम्भ हुआ जिसमें एक ठाकुर पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हरिजन एक्ट सहित मारपीट की अन्य धाराओं में मामला पंजीवद्ध करा दिया। 

कोलारस नगर के मानीपुरा से आगे होटल हिन्दूस्तान पर दारू मुर्गा पार्टी का आयोजन चल रहा था इसी बीच नशे में डूबे लोगो के बीच देखते ही देखते गाली गलौच होते हुये मारपीट की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद फरियादी मोहन विहारी प्रभाकर देर रात्रि अपने घर पर पहुंचे जहां पांच लोगो ने मोहन विहारी एवं उनके परिजनो पर जान से मारने की स्थिति बनाते हुये बुरी तरह मारपीट करते हुये जाति सूचक गालियां दी मोहन विहारी के साथ हिन्दूस्तान होटल पर टोल टैक्स के मैनेजर महेन्द्र तोमर एवं राजपाल रघुवंशी भी साथ थे जिनकी मौजूदगी में विवाद की स्थिति पैदा हुई और मोहन विहारी के घर पर हमला होने के बाद मोहन विहारी द्वारा पांच लोगो पर घर मेें गुस कर मारपीट सहित हरिजन एक्ट का मामला कोलारस पुलिस थाने में जाकर दर्ज कराया जिसमें कोलारस पुलिस ने पांच लोगो को नाम जद आरोपी बनाया जिनमें मोहन सिकरवार, दीपू सिकरवार, दीपक राजावत, मनीष तोमर, छोटू राजावत के विरूद्ध कोलारस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है घटना के बाद मामले की विवेचना एएसआई रामसिंह भिलाला मामले की जांच कर रहे है आरोपियो के विरूद्ध कोलारस पुलिस थाने में धारा 452, 323, 294, 506, 34 आईपीसी के साथ-साथ हरिजन एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया है विवाद का मुख्य कारण मनीष तोमर एवं उनके साथियों द्वारा पूरनखेड़ी टोल टैक्स पर काम मांगने को लेकर पूर्व में हुआ था जिसके बाद बुधवार को विवाद बढ़ गया घटना का पक्ष लेने के लिये टोल टैक्स प्रभारी महेन्द्र तोमर से सम्पर्क करना चाहा किन्तु वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो सके वही आरोपी पक्ष के मनीष तोमर ने कुछ सनसनी खेज वीडियो की जानकारी के साथ बताया घटना के संबंध में अपना पक्ष रखा।

मनीष तोमर निवासी पुरानी वस्ती कोलारस - ने घटना के संबंध में वीडियो के हवाले से बताया कि टोल टैक्स प्रभारी महेन्द्र तोमर के पास हम लोग नौकरी के लिये गये थे जहां से हमे पूर्व में भी गाली गलौच करके भगा दिया था जिसकी टसल महेन्द्र तोमर रखे हुये थे उसी को लेकर होटल हिन्दूस्तान पर बुधवार की रात विवाद हुआ जिसके बाद महेन्द्र तोमर के साथी मोहन प्रभाकर के द्वारा हम लोगो पर मामला दर्ज कराया गया उसके उपरांत टोल टैक्स प्रभारी ने टोल पर जाकर कर्मचारियों को हम लोगो से विवाद करने के लिये एकत्रित किया और पुलिस से लेकर जिले के अधिकारियो को गालिया तक दी जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग रात होने के बाद भी वहां उपस्थित एक व्यक्ति द्वारा हमे उपलब्ध कराई उक्त रिकॉर्डिंग के साथ हम लोग पुलिस अधिकारियों के समक्ष विवाद के कारण एवं टोल टैक्स प्रभारी के द्वारा दी जा रही अधिकारियो को गाली की सीडी उपलब्ध कराकर न्याय एवं जान की रक्षा कर मांग करेंगे। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म