ये महान आत्मा हम पर रहम करो सब इंस्पेक्टर बृजमोहन कुशवाह

बदरवास - बदरवास फोर लाइन आगरा बेतूल हाईवे पर बदरवास पुलिस ने मोटरसाइकिल को पकड़ा और रेहम करने की प्रार्थना की बता दे कि एक मोटरसाइकिल पर पूरे परिवार को लेकर एक व्यक्ति शिवपुरी की ओर जा रहा था तभी रास्त में बदरवास थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बृजमोहन ने मोटरसाईकिल चालक को रोका और समझाईस दी की अपनी नहीं तो अपने परिवार वालो के वारे में सोचा लिया करों उनकी रक्षा करने के जिम्मेदारी तुम्हारी है एक मोटरसाईकिल पर पूरे परिवार को ले जाने के चक्कर में कहीं नुकसान न हो जाये रास्ते में गड्डे बहुत है साथ ही हाथ जोड़कर का निवेदन किया अपने परिवार को रक्षा करने की जिम्मेदारी आपकी है उसे आग में न डकेले अंजान न बने एक जिम्मेदार व्यक्ति बने। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म