अस्पताल में ड्रेसिंग के नाम पर वार्डवाय बसूल रहा था रिश्वत


पब्लिक के सामने वापस कराए रिश्वत के पैसे

संजय बेचैन -  शिवपुरी जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पैर फैक्चर के भर्र्ती मरीज से ड्रेसिंग करने के नाम पर 500 बसूल रहे वार्ड वाय को रंगे हाथों पकड़ कर मरीज से लिए गए 500 रूपए वापस कराए एवं  वार्ड वाय के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने का तत्काल प्रस्ताव तैयार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार आदिवासी निवासी मनियर का पैर फैक्चर हो गया था। जिसे जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ड्रेसिंग करने के नाम पर वार्ड सुनील योगी 500 रूपए मरीज से बसूल रहा था। जिसकी शिकायत आदिवासी महिला ने सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन से की शिकायत पर से संजय बेचैन ट्रोमा सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने वार्ड वाय से  न केवल 500 रूपए वापस कराए बल्कि उसकी शिकायत सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर से की शिकायत पर से सिविल सर्जन द्वारा वार्ड वाय के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने का प्रस्ताव तैयार कर सीएमएचओ कार्यालय भेज दिया हैं।

इनका कहना हैं - सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने उपस्थित अन्य स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति न हो यदि इस तरह की घटना सामने आती हैं तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म