बदरवास - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास क्षेत्र के ग्राम सुमेला में चोरों ने एक मकान को बनाया अपना निशाना सोने चांदी के जेवरात और नगदी व मोबाइल चोरी किया मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर में रहने वाले दम्पत्ति घर के बाहर सो रहे थे इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया पुलिस ने मामले में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रांरभ कर दी है। जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र हरनाम सिंह कुशवाह विगत रात्रि अपनी पत्नी के साथ खेत से वापस आकर घर के बाहर खटिया डालकर सो गया इसी दौरान रात में अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाकर घर में घुस आया जहां कमरे में रखे लोहे के बक्से का ताला तोड़ लिया और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी चोरी कर ले गये साथ ही चोर चोरी करने के बाद उसकी खटिया पर रखा मोबाइल भी चुरा ले गए जब सुबह अरविंद की नींद खुली तो उसे कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला वहीं उसका मोबाइल भी उसके पास नहीं था जिससे वह समझ गया कि कोई चोर उसके घर में चोरी की घटना कारित कर गया जिसकी जानकारी उसने तुरंत ही पुलिस को दी पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 457, 380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में ले किया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment