भारत के दुश्मनों को सबक हम सिखायेंगें
फिर पाक हो या चीन चक्र हम चलायेंगें,
भारत बदल गया है सुनों कान खोल कर
बदला तो छोटी बात है बदलाव लायेंगें
बदरवास- नगर के हनुमान कॉलोनी स्थित मॉडर्न ब्राइट कॅरिअर स्कूल में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा नगर के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ शिवपुरी से पधारे अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन एवं छात्रा विश्व मोहनी द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।
साहित्य परिषद बदरवास के मुकेश शर्मा द्वारा स्वागत भाषण के बाद साहित्य परिषद शिवपुरी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी द्वारा साहित्य के प्रदेय विषय पर उद्बोधन दिया गया साहित्य परिषद बदरवास के अमित चतुर्वेदी द्वारा साहित्य परिषद द्वारा उत्तरप्रदेश के हरदोई में आयोजित 16 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पत्रक का वाचन एवं समीक्षा प्रस्तुत की गयी। उसके बाद शिवपुरी से पधारे जिलाध्यक्ष ओज कवि आशुतोष शर्मा ने साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों पर चर्चा की जिसमें भारत का नाम अंग्रेजी भाषा में इंडिया के स्थान पर भारत लिखना प्रमुख रूप से शामिल है। कवि आशुतोष शर्मा ने हाल ही में प्रकाशित अपनी पुस्तक जय घोष से एक देशभक्ति रचना का पाठ कर ऊर्जा का संचार किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कार्यवाह धर्मेंद्र अग्रवाल ने देश की संस्कृति एवं संस्कारों के उत्थान एवं विदेशी कुचक्र के विरुद्ध साहित्य परिषद के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि घनश्याम शर्मा ने किया और देशप्रेम पर अपनी पंक्तियाँ प्रस्तुत करते हुए कहा भारत के दुश्मनों को सबक हम सिखायेंगें
फिर पाक हो या चीन चक्र हम चलायेंगें
भारत बदल गया है सुनों कान खोल कर
बदला तो छोटी बात है बदलाव लायेंगें।
अंत में मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बदरवास के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।