शिवपुरी - जिला पंचायत सीईओ श्री एचपी वर्मा जिनका सीईओ के रूप में जिले में दूसरा कार्यकाल चल रहा है 31 दिसम्बर को श्री वर्मा सेवा निवृत होंगे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में श्री वर्मा जिले में दूसरी बार सीईओ के रूप में पदस्थ हुये है पूर्व में कोलारस एसडीएम के रूप में भी श्री वर्मा का सानदार कार्यकाल रहा है अपनी निर्विबाद छवि के चलते राजनैतिक लोगो की पसंद के चलते श्री वर्मा दूसरी बार अपना कार्यकाल 31 दिसम्बर पूर्ण कर जिले से सेवा निवृत होंगे एडवोकेट एवं अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार हरीश भार्गव ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी के रूप में श्री वर्मा का जिले में तीसरी बार अपना कार्यकाल पूर्ण करने जा रहे है वेदांग छवि के चलते श्री वर्मा का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा सेवा निवृत होने के बाद श्री वर्मा से भार्गव ने कोलारस आकर उनके निजी चिकित्सालय को बेहतर ढंग से स्थापित एवं संचालित करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोलारस में समाज सेवा के लिये अनुरोध किया क्योंकि कोलारस क्षेत्र में निजी चिकित्सालयों के रूप में 01-02 को छोड़कर अन्य झोला छाप चिकित्सकों के यहां लोग अधिक कमीशन की दवायें खाकर अपने शरीर को बर्वाद कर रहे है अतः कोलारस मानीपुरा में संचालित उनके निजी चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाकर कोलारस क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाऐं एवं समाज सेवा के लिये श्री वर्मा को सेवा निवृत होने के बाद कोलारस आने का अनुरोध किया।
Tags
शिवपुरी