शिक्षक भगवान के आदेश से दुनिया में सबसे बड़ा दायित्व निभा रहे हैं : चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग

-अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न

- शिवपुरी से पहुंचे बड़ी संख्या में अध्यापक

शिवपुरी - जो जैसा है, जहां है, जिस स्थान पर है भगवान के आदेश से ही है उनके आदेश से ही डॉक्टर, पत्रकार, व्यापारी, इंजीनियर, शिक्षक, नेता  बनते हैं उन्होंने सबसे बड़ा आदेश शिक्षकों को दिया है। व्यक्ति समाज में तो आ जाता है, लेकिन उसको नागरिक बनाने का काम आप करते हैं शिक्षा के बिना जिंदगी बोझिल है सुव्यवस्थित जिंदगी के लिए शिक्षा का होना बहुत आवश्यक है। उक्त उद्गार शासकीय अध्यापक संगठन द्वारा गत दिवस गांधी भवन भोपाल में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन शैक्षिक संगोष्ठी में चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से कहे। अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे द्वारा दमदारी से अपनी बात रखी जिसमें शिक्षक शिक्षार्थी शिक्षालय और शिक्षक का सर्वांगीण विकास का विश्लेषण कर प्रमुख मांगें शिक्षकों की रोकी गई क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाल करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं जिस पर मंत्री विश्वास सारंग शासकीय अध्यापक संगठन के मूल मंत्र शिक्षक शिक्षार्थी शिक्षालय और शिक्षक का सर्वांगीण विकास तथा धरना प्रदर्शन आंदोलन न करने अपनी जायज मांगों के लिए सरकार से सिर्फ अनुरोध करने के सिद्धांत से बहुत खुश नजर आये। मंत्री विश्वास ने अध्यापकों को विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष आपकी जायज मांगें रखकर उनका शीघ्र निराकरण कराने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान द्वारा अध्यापकों को संबोधित करते हुए शिक्षकों की जायज मांगों के निराकरण कराने के लिए हर संभव सहयोग करने का वादा किया विभिन्न जिलों से आये शिक्षकों द्वारा शैक्षिक अधिवेशन में संगठन के मूल मंत्र के सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक शिक्षा सम्बंधी विचार रखे गये उक्त अधिवेशन तथा शैक्षिक संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए शिवपुरी जिले के जाबांज शिक्षकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की गई जिस पर प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे द्वारा भरे मंच से तारीफ की गई।

मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया, जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता भदोरिया के नेतृत्व में प्रदेश संगठन मंत्री दीपा सिंह दांगी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय पाराशर, उपाध्यक्ष राजेश जाटव, सचिव वीरेंद्र अवस्थी, महासचिव अरविंद वर्मा, कोषाध्यक्ष कीरत सिंह लोधी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार कोली, राजकुमार सरैया, दीपक भागौरिया ब्लॉक अध्यक्ष कोलारस, पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष सतीष शर्मा, दिनेश कछवारे, राजेंद्र सिंह तोमर ब्लॉक अध्यक्ष नरवर, हरि सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष बदरवास, बालीराम जाटव ब्लॉक अध्यक्ष करेरा, हरि प्रकाश कटारे कार्यकारी अध्यक्ष कोलारस, रिजवाना खान, तनुजा गर्ग, अनीता राठौर, पंचम सिंह, सीताराम कुशवाहा, सुनील जैन, प्रमोद चौबे सूरज सिंह धाकड़, श्याम सिंह हाडा, रघुवीर पाल, कोमल प्रसाद आदिवासी, महेश धाकड़ आदि संगठन के पदाधिकारी तथा शिक्षकों द्वारा भोपाल अधिवेशन में बढ़ चढ़कर सहभागिता की। 

- प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे धरना प्रदर्शन आंदोलन के बिना अध्यापकों की जायज मांगें पूर्ण कराने दृढ संकल्पित 

मप्र शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने प्रांतीय अधिवेशन में कहा शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय तथा शिक्षकों का सर्वांगीण विकास के मूलमंत्र के सिद्धांत पर आधारित अध्यापकों की जायज मांगों के निराकरण कराने के लिए मेरा तन मन धन न्यौछावर है। धरना प्रदर्शन आंदोलन तथा हिंसात्मक तरीके के बिना ही सरकार से अनुरोधपूर्वक अध्यापकों की मूल समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। दुबे ने कहा जब तक अध्यापकों की मूल मांगों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक मैं गले में माला नहीं पहनूंगा। एक दिन हमारी सोच सरकार की सोच होगी और हमारी सभी मांगों का निराकरण शीघ्र होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म