जयकुमार झा रन्नौद - कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में प्रशासन ने कमर कस ली है, इसी बीच रन्नौद प्रशासन ने आज नगर परिषद कार्यालय से कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए एवं 15 से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीनेशन करवाने एवं सभी मास्क लगाने का आग्रह किया गया । नगर पारिषद सीएमओ विनय भट्ट ने बताया है कि आज रनौद नगर में लोगों को जागरूक किया गया है कि कोरोना से बचाव के लिए 4 फुट की दूरी और मार्क्स जरूरी ,ज्यादा से ज्यादा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को बैकसीनेशन कराई जाए। जो व्यक्ति कोरोना के नियमों का पालन नही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसी ,बीच नगर परिषद प्रशासक तहसीलदार प्रेमलता पाल ,पुलिस प्रशासन मौजूद रहा. अलाउंसमैन से लोगों को जागरूक करने की पहल की गई, ज्यादातर व्यापारियों को समझाइश दी गई है कि अपनी-अपनी दुकानों पर बिना मास्क लगाएं,आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगावाये, तीसरी लहर लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं रन्नाैैद प्रशासन सड़क पर उतरा
Tags
रन्नौद